पन्ना।मध्यप्रदेश में 2 मई से लेकर 11 मई तक लाड़ली उत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पन्ना में भी सोमवार को लाड़ली उत्सव का आयोजन हुआ. इस मौके पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी उदल सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर आज और कल जन्मी लाड़ली का स्वागत किया और उपहार स्वरूप उन्हें नए कपड़े और लाड़ली की माताओं को पौष्टिक आहार भेंट किए. इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
बेटियों को बोझ न समझें :कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र ने कहा कि बेटियों को बोझ ना समझें. आज के दौर में बेटियां बेटों से कहीं आगे निकल रही हैं. इसके साथ ही शासन के द्वारा उन्हें कई प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास अधिकारी ऊदल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लड़का और लड़की एक समान का संदेश समाज में जाएगा, जिससे लड़का-लड़की में भेदभाव कम होगा और लोग जागरूक होंगे।