मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व में भी दिखने लगा कोरोना का खौफ, कम हुई पर्यटकों की संख्या

पन्ना में पर्यटकों की संख्या कोरोना वायरस के खौफ के कारण कम हो गयी है. जबकि समय-समय पर आने वाले पर्यटकों का टेस्ट भी किया जा रहा है. जिसके बाद भी पर्यटक जाने से कतरा रहे हैं.

By

Published : Mar 14, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 6:20 PM IST

Number of tourists reduced due to Coronavirus in Panna
पन्ना टाइगर रिजर्व में कोरोना वायरस का खौफ

पन्ना।देश में जगह जहां हर जगह कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं लोगों को इस भयानक वायरस से बचने के लिए तरह-तरह की सावधानियां बरतने की हिदायत दी जा रही है. लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ना जाने की भी बात कही जा रही है. जिसका असर अभी होली में भी देखने को मिला और अब पन्ना में पर्यटकों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में कोरोना वायरस का खौफ

बता दें कि पन्ना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. जिस वजह से पन्ना के मंदिर और पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के खौफ की वजह से पर्यटकों में कमी देखी जा रही है और टाइगर रिजर्व के साथ ही कई स्थानों पर भी पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रही है.

हालांकि जिला प्रशासन और पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा सारे इंतजाम किये गये हैं. और समय-समय पर आने वाले पर्यटकों का टेस्ट भी किया जा रहा है. इसको लेकर टीम भी बनाई गई है. बावजूद इसके पर्यटक को में कोरोना वायरस का खौफ होने के चलते पर्यटक भी आने से कतरा रहे हैं.

Last Updated : Mar 14, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details