मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं मिल रहा बेरोजगारी भत्ता, नाराज युवाओं ने किया हंगामा - Tax Recovery

नगर पालिका में बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने आज जमकर हंगामा किया. आरोप है कि युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.

नहीं मिल रहा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता

By

Published : Apr 28, 2019, 6:04 PM IST

पन्ना। नगर पालिका में बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने आज जमकर हंगामा किया. आरोप है कि युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. युवाओं ने टैक्स वसूलवाने के गंभीर आरोप लगाए और नगर पालिका में हंगामा किया. जब इस मामले में जिम्मेदार प्रभारी से बात की गई तो वो पल्ला झाड़ते नजर आए.

नहीं मिल रहा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता

पन्ना नगर पालिका परिषद में स्वाभिमान योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन करवाया गया था. तब से युवक युवतियों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. रोजगार के नाम पर टैक्स वसूली करने का उन पर दवाब बनाया जा रहा है. प्रत्येक बेरोजगार से यह कहा जा रहा है कि 13 हजार रुपये वसूल करने वाले व्यक्ति को ही 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.


युवक-युवतियों का आरोप है कि रजिस्टर में अधिकारी और कर्मचारी अटेडेंस चेहरा देख कर करवा रहे है. जिसकी शिकायत भी सभी युवक युवतियों ने कलेक्टर पन्ना से की है लेकिन किसी ने उनकी नही सुनी. जिसकी वजह से आज बेरोजगार युवक युवतियों ने नगर पालिका गेट पर मुर्दाबाद के नारे लगाए और हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details