मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर में नहीं शौचालय, कलेक्टर ने दिए टेंपरेरी अरेंजमेंट के निर्देश - Panna news

पन्ना के कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के घर में शौचालय नहीं है अब ऐसे में वो क्या करें. हालांकी निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने टेंपरेरी अरेंजमेंट के निर्देश दिए हैं.

Collector Karmveer Sharma
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

By

Published : Jun 19, 2020, 10:45 AM IST

पन्ना। देशभर में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण से लोगों के मन में दहशत बैठी हुई है, वहीं प्रशासन भी अपने स्तर पर तैयारियों में लगा है. इस बीमारी का कोई इलाज न होने के कारण इसके सामान्य मरीज और संदिग्धों को घरों में रहने की नसीहत दी जाती है और वो भी प्रशासन के निर्देशों को पालने करने के लिए घर में रहते हैं, पर तब वो क्या करें जब उनके घर में शौैचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं न हो. ऐसा ही एक मामला है पन्ना में जहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के घर में शौचालय नहीं है. अब ऐसे में वो क्या करें. हालांकी निरीक्षण में आए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने टेंपरेरी अरेंजमेंट के निर्देश दिए हैं.

मरीज के घर में नहीं है शौचालय

भले ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने टेंपरेरी अरेंजमेंट के निर्देश दिए हों पर घर-घर शौचालय देने का वादा करने वाली सरकारों की पोल खुलती नजर आ रही है. अब लापरवाही के कारण कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, तो प्रशासन भी अरेंजमेंट करने लगा है.

न जाने अगर कोरोना न होता तो इस व्यक्ति को शौचालय मिल पाता की नहीं. लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की प्रशासन का ये टेंपरेरी अरेंजमेंट कब तक परमानेंट हो पाता है. बता दें पन्ना जिले के अजयगढ़ नगरीय क्षेत्र से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद कलेक्टर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तब ये मामला सामने आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details