मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध मरीजों की आई जांच रिपोर्ट, एक भी नहीं पॉजिटिव - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों प्रशासन सतर्क है. इसी कड़ी में पन्ना जिले में वायरस के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए.

no single positive found OF CORONA
कोरोना जांच में नहीं पाया गया एक भी पॉजिटिव

By

Published : Apr 1, 2020, 6:37 PM IST

पन्ना।जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए तैयारी की गई है. इसके साथ ही मरीजों के परीक्षण और इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घण्टें के दौरान विभिन्न राज्यों से पलायन कर आ रहे लगभग 1686 मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा परीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाये गये हैं. इनमें से 1134 मजदूरों को 14 दिन के लिए होम आईसोलेशन की सलाह दी गई है.

कोरोना जांच में नहीं पाया गया एक भी पॉजिटिव

इसके साथ ही सर्दी व जुकाम वाले 552 लोगों को ब्लाक स्तर पर सेल्टर प्वाइंट पर अस्थाई रूप से रखा गया है, जिनके लिए भोजन से लेकर पानी की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य टीम द्वारा रोजाना स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा विदेश से आये कुल 8 व्यक्तियों को होम आईसोलेशन में रखा गया, जिनका परीक्षण किया गया. वह सभी स्वस्थ्य हैं. साथ ही लगभग 95 व्यक्तियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, जिनका मोबाइल आरआरटी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें अभी तक सभी स्वस्थ्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details