पन्ना।शहर के स्थानीय प्राणनाथ जी बस स्टैंड में बाहर से आने वाले यात्री बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. यात्री महंगे दामों में होटलों और दुकानों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. पूरे बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते यात्रियों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.
बस स्टैंड में नहीं है यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, नगरपालिका नहीं दे रहा ध्यान - no drinking water facility in bus stand
पन्ना के स्थानीय प्राणनाथ जी बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के चलते उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नगरपालिका अध्यक्ष सभी जगह पानी की व्यवस्था की बात कह रहा है पर हकीकत कुछ ओर सामने आ रही है.
नगर पालिका ने बस स्टैंड में पेयजल के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की थी. लेकिन रखरखाव और देखरेख के अभाव में दो महीने बाद ही वाटर कूलर खराब हो गया. वाटर कूलर लगभग तीन महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी बंद पड़ा हुआ है, जिसके चलते लोगों को पीने के पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी नगरपालिका से की लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
वहीं यात्रियों का कहना है कि उन्हें पीने के पानी के लिए या तो होटलों से पानी खरीदना पड़ता है या फिर बस स्टैंड में पानी बेचने वालों से पानी लेना पड़ता है. बस स्टैंड में जो वाटर कूलर लगा हुआ है वो कई महीनों से खराब है, जिस वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं इस पूरे मामले में नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका ने सभी जगह पानी की व्यवस्था की है. लेकिन हकीकत और तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं