पन्ना। नदी में डूबने वाले दो बच्चों में से एक को सुरक्षित बचा लिया गया है. घटना पवई तहसील के मुड़वारी गांव की गोड़ने नदी की है. यहां दो बच्चे करीब एक बजे नहाने गए हुए थे. उसी दौरान नदी में तेज बहाव में जाने से दोनों डूबने लगे. इनमें से एक को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दूसरा लापता है.
बताया गया है कि जब दोनों नदीं में गए तो बहाव कम था, लेकिन कुछ समय बाद अचानक नदी में तेज बहाव आया और दोनों नदी की धारा की ओर बहने लगे. पास में मौजूद लोगों ने जब देखा तो उन्हें बचाने की कोशिश की. ग्रामीणों की मदद से मंजू मिश्रा को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि उसके साथ नहाने वाले छोटू कटेहा को बचाने में लोग असफल रहे और वह तेज बहाव के कारण नदी में तीव्र गति से आगे की ओर बहकर चला गया. सैकड़ों लोगों ने नदी में उतरकर छोटू की तलाश की लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने बताया कि छोटू अपने गांव गुन्नौर से चार दिन पहले ही मौसी के घर आया हुआ था.