पन्ना। जिले में मानवता शर्मसार हुई है. जहां कलयुगी मां ने अपना पाप छिपाने के लिए नवजात को झाड़ियों के पीछे फेंक दिया. घटना गुन्नौर थाना क्षेत्र की है. लोगों ने पहले तो बच्ची को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया.
पन्ना: नवजात को झाड़ियों में फेंक गई कलयुगी मां, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल - कलयुगी माता पिता
कलयुगी माता पिता ने पाप छिपाने के लिए नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका और वहां से चले गए. अब बच्ची अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
लावारिस हालत में मिली बच्ची
अब बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा ठंड लगने से नवजात की तबीयत बिगड़ गई है. हालांकि उसका इलाज किया जा रहा है. गुन्नौर क्षेत्र में जब लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी, तो उन्होंने नवजात को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस जगह बच्ची मिली वहां झाड़ियां ही झाड़ियां हैं.