पन्ना। कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कोचिंग, स्कूलों को बंद करवा दिया हैं लेकिन प्रशासन साफ-सफाई को नजरअंदाज कर रहा है.
कोरोना को लेकर अलर्ट पर अलर्ट लेकिन प्रशासन साफ-सफाई पर नहीं दे रहा ध्यान - dump yard
कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को बंद करवा दिया गया है लेकिन प्रशासन साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
शहर के कई वार्डों में हफ़्तों से सफाई नहीं हो रही है, यहां तक की वार्डों में कचरा उठाने वाले वाहन भी नहीं आ रहे हैं, जिस वजह से चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लोगों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का लगातार चेकअप किया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आई है, लेकिन फिर भी गंदगी की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है. इस मामले पर बात करने में अधिकारी कतरा रहे हैं.