पन्ना। शहर के रानीगंज में निवासरत अंजली शर्मा और सुप्रिया बागरी का जारी हुए एमपीपीएससी 2020 परीक्षा परिणाम में नायब तहसीलदार के पद पर और प्रेक्षा पाठक का उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयन हुआ है, इनकी इस उपलब्धि के कारण जिले वासियों ने दोनों बच्चियों को बधाई दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीपीएससी परीक्षा परिणाम 9 जून 2023 को घोषित हुआ, जिसमें इन तीनों बच्चियों का चयन हुआ है. बता दें रानीगंज मोहल्ला निवासी पुरुषोत्तम लाल शर्मा की पुत्री अंजली शर्मा का नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है. परिजनों का कहना है कि "बेटी अंजली बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार बच्ची हैं और निरंतर बेटी अपनी लगन और मेहनत से इस परिणाम को हासिल किया है. इस सफलता के लिए भगवान श्री जुगल किशोर जी की कृपा है." बता दें अंजली शर्मा नगर के रानीगंज मोहल्ला निवासी रक्त वीर समाजसेवी बंटी शर्मा नितिन शर्मा की चचेरी छोटी बहन हैं.
प्रेक्षा पाठक का पुलिस उप अधीक्षक के पद पर चयनःवहीं सलेहा के समीपस्थ ग्राम मंगरेला हाल रघुवंशी कॉलोनी पन्ना निवासी बेटी प्रेक्षा पाठक द्वारा एमपीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए प्रदेश में 2020वीं रैंक प्राप्त करते हुए पुलिस उपअधीक्षक के पद पर चयन हुई हैं. प्रेक्षा पाठक के पिता प्रदीप कुमार पाठक हरदुआ शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं. परिजन का कहना है कि प्रेक्षा पाठक ने अपने निरंतर प्रयास से और माता पिता तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से यह उपलब्धि हासिल की है. अंजली शर्मा के नायब तहसीलदार के पद पर एवं कुमारी प्रेक्षा पाठक के उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयन होने पर समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी सतीश पाठक, तरुण पाठक, बंटी शर्मा एवं उनके सभी परिचित बंधुओं सामाजिक लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.