मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC Result 2020: पन्ना की बेटियों का बजा डंका, सुप्रिया और अंजली बनी नायब तहसीलदार, प्रेक्षा का डीएसपी के लिए हुआ चयन - mppsc 2020 final result list

पन्ना की बेटियों ने जिले का नाम रोशन कर दिया है. एमपीपीएससी 2020 परीक्षा परिणाम में सुप्रिया बागरी, अंजली शर्मा का नायब तहसीलदार पद पर और प्रेक्षा पाठक का डीएसपी पद पर चयन हुआ है.

MPPSC Result 2020
पन्ना की बेटियों का बजा डंका

By

Published : Jun 11, 2023, 11:21 AM IST

पन्ना। शहर के रानीगंज में निवासरत अंजली शर्मा और सुप्रिया बागरी का जारी हुए एमपीपीएससी 2020 परीक्षा परिणाम में नायब तहसीलदार के पद पर और प्रेक्षा पाठक का उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयन हुआ है, इनकी इस उपलब्धि के कारण जिले वासियों ने दोनों बच्चियों को बधाई दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीपीएससी परीक्षा परिणाम 9 जून 2023 को घोषित हुआ, जिसमें इन तीनों बच्चियों का चयन हुआ है. बता दें रानीगंज मोहल्ला निवासी पुरुषोत्तम लाल शर्मा की पुत्री अंजली शर्मा का नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है. परिजनों का कहना है कि "बेटी अंजली बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार बच्ची हैं और निरंतर बेटी अपनी लगन और मेहनत से इस परिणाम को हासिल किया है. इस सफलता के लिए भगवान श्री जुगल किशोर जी की कृपा है." बता दें अंजली शर्मा नगर के रानीगंज मोहल्ला निवासी रक्त वीर समाजसेवी बंटी शर्मा नितिन शर्मा की चचेरी छोटी बहन हैं.

प्रेक्षा पाठक का पुलिस उप अधीक्षक के पद पर चयनःवहीं सलेहा के समीपस्थ ग्राम मंगरेला हाल रघुवंशी कॉलोनी पन्ना निवासी बेटी प्रेक्षा पाठक द्वारा एमपीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए प्रदेश में 2020वीं रैंक प्राप्त करते हुए पुलिस उपअधीक्षक के पद पर चयन हुई हैं. प्रेक्षा पाठक के पिता प्रदीप कुमार पाठक हरदुआ शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं. परिजन का कहना है कि प्रेक्षा पाठक ने अपने निरंतर प्रयास से और माता पिता तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से यह उपलब्धि हासिल की है. अंजली शर्मा के नायब तहसीलदार के पद पर एवं कुमारी प्रेक्षा पाठक के उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयन होने पर समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी सतीश पाठक, तरुण पाठक, बंटी शर्मा एवं उनके सभी परिचित बंधुओं सामाजिक लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.

सुप्रिया बागरी का नायब तहसीलदार के पद पर चयनःवहीं बागरी समाज की होनहार बेटी सुप्रिया बागरी का मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा 2020 की परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है. सुप्रिया बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय पन्ना से करने के पश्चात SGSITS इंदौर से सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग की डिग्री 2020 में करने के बाद ही एमपीपीएससी 2020 की परीक्षा में भाग लिया और अपने प्रथम प्रयास में ही सुप्रिया को यह सफलता प्राप्त हुई है.

ये भी पढ़ें :-

सुप्रिया बागरी का लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर बननाः सुप्रिया का कहना है कि मुझे अभी मंजिल प्राप्त हुई है लक्ष्य मिलना बाकी है. सुप्रिया बागरी का लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर है. सुप्रिया बागरी के पिता संतोष बागरी एवं माता ममता बागरी दोनों शिक्षक हैं, जो इंटवा हाल निवास देवेंद्रनगर में रहते हैं. सुप्रिया गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी एवं शिक्षक वाल्मिक बागरी की भतीजी है. सुप्रिया के माता पिता का कहना है कि सुप्रिया ने बचपन से ही अपना लक्ष्य निश्चित कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक पद पर ही जाना है और उसके लिए यह कड़ी मेहनत करती थी नियमित रूप से 12 से 14 घंटे अध्ययन करना इसकी आदत में था. सुप्रिया को पढ़ाई के अलावा कोई और शौक नहीं था. सुप्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों के साथ परिजनों सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details