पन्ना।मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी लूट की वारदातें सामने आती रहती हैं. ऐसी आपराधिक वारदात पन्ना जिले में सामने आई है. जहां बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए पेट्रोल पंप पर कर्मचारी को गन पाइंट पर लेकर 60 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Loot At Petrol Pump: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में घुसे नकाबपोश बदमाश, कर्मचारी को बंदूक की नोंक पर लेकर 60 हजार की लूट - पन्ना लेटेस्ट न्यूज
पन्ना जिले में तीन नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में घुसे और कर्मचारी की कनपटी पर कट्टा लगाकर 60 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.(Loot at petrol pump in Panna)
Indore Crime News: कार पार्किंग पर बवाल, बदमाशों ने सरेआम की फायरिंग, देखें Video
कर्मचारी पर तानी गन: घटना कोतवाली के ककरहटी चौकी क्षेत्र स्थित जोगी बाबा पेट्रोल पंप की है. पेट्रोल पंप के कर्मचारी रामकिशोर कोरी ने बताया कि दोपहर 2 बजे जब वह वाहनों में पेट्रोल डाल रहा था. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवक आए और कट्टा दिखाकर लगभग 60 हजार की रकम छीनकर गुनौर की ओर भाग गए. इस घटना के बाद ककरहटी सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच बदमाशों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देकर आदर्श आचार संहिता, धारा 144 व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
(Loot in petrol pump in Panna) (Loot in petrol pump by taking employee to gun point) (Robbery case increased in Madhya Pradesh)