मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panna:सरकारी अस्पतालों में पहुंची एक्सपायरी दवाएं, मामला उजागर होने पर वापस भेजीं - मामला उजागर होने पर वापस भेजीं

मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं लचर हैं. पन्ना जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुछ एक्सपायरी दवाएं भेज दी गईं. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया. लेकिन मामला गर्माने पर इन दवाओं को वापस जिला अस्पताल के स्टोर में भेज दिया.

MP Panna Expiry medicines government hospitals
सरकारी अस्पतालों में पहुंची एक्सपायरी दवाएं, मामला उजागर होने पर वापस भेजीं

By

Published : May 18, 2023, 7:45 AM IST

पन्ना।जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों का जिन दवाओं का वितरण किया जा रहा था, उनमें से कई दवाइयां जून 2023 में एक्सपायर होने वाली थीं. इस बारे में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केपी राजपूत का कहना है कि जो दवाइयां एक्सपायरी डेट की थीं, उनको जिला अस्पताल के स्टोर में वापस भेज दिया गया है. एक्सपायरी डेट में कम से कम 6 महीने का मार्जिन होना ही चाहिए, जिससे उनके सुरक्षित रखने और वितरण में कोई परेशानी ना आए. लेकिन सवाल ये है कि 2021 में बनी दवाइयों की खेप 2023 में क्यों भेजी जा रही है.

आखिर 2 साल तक ये दवाएं कहां थीं :बता दें कि मध्यप्रदेश में एंबुलेंस की घटिया व्यवस्था से हरेक व्यक्ति परिचित है. अब मरीजों को वितरित की जाने वाली दवाओं पर सवाल उठा है.सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के होने का दावा करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. अस्पतालों में कुछ दवाइयां एक्सपायरी डेट की भेज दी जाती हैं. मौके पर देखा गया कि एक्सपायरी डेट की दवाओं को अलग कर कर रखा गया था. साथ ही जिन दवाओं का वितरण किया जा रहा था, उनमें से ही दवाइयां जून 2023 में एक्सपायर होने वाली थीं. सवाल ये है कि 20121 में बनी ये दवाएं 2 साल तक कहां पड़ी रहीं.

ये खबरें भी पढ़ें....

ये कौन माफिया हैं :इससे लगता है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी माफिया सक्रिय हैं. जो एक्सपायरी दवाओं को खपाने के लिए अस्पतालों को जरिया बना रहे हैं. आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. यदि एक्सपायरी डेट नजदीक आने पर दवा को औने-पौने दामों पर खरीदा गया तो इस राशि में बंदरबांट कौन कर रहा है. दूसरा सवाल यह है कि 1 महीने बाद लाखों रुपए की ये दवाइयां जब एक्सपायर हो जाएंगी तो इनको नष्ट कर दिया जाएगा और इसके साथ ही शासकीय खजाने का लाखों रुपए जो नष्ट होगा, उसका जिम्मेदार कौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details