मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एशिया की एकमात्र NMDC हीरा खनन परियोजना को 2035 तक अनुमति, सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी - सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित एशिया की एक मात्र हीरा खनन परियोजना को एक बार फिर 2035 तक हीरा खनन की स्वीकृति मिल (NMDC diamond mining project permission) गई है. खनिज विकास निगम द्वारा संचालित एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना को फिर शुरू करने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दे दी गई. बता दें कि एनएमडीसी मझगवां में हीरा माइंस का काम 1 जनवरी 2020 से बंद था.

NMDC diamond mining project permission till 2035
NMDC हीरा खनन परियोजना को मिली 2035 तक अनुमति

By

Published : Dec 1, 2022, 6:34 PM IST

पन्ना।पन्ना जिले के एनएमडीसी मझगवां हीरा खदान अब फिर से शुरू हो जाएगी. शासन द्वारा हीरा खदान में दोबारा काम शुरू करने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट से मांगी गई थी. इस मामले में बुधवार 30 नंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना को शुरू करने का आदेश दिया गया है.

NMDC हीरा खनन परियोजना को मिली 2035 तक अनुमति

टाइगर रिजर्व की आपत्ति पर बंद हुई :देश- दुनिया में हीरे के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिले के मझगवां में ये एशिया की एकमात्र हीरा खदान है. NMDC कई वर्षों से इसे चला रहा है, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन से जनवरी 2020 मे अनुबंध समाप्त होने पर एनएमडीसी मझगवां में हीरा माइंस का काम 1 जनवरी 2020 से बंद कर दिया गया था.

NMDC हीरा खनन परियोजना को मिली 2035 तक अनुमति

Panna Diamond: छात्र की चमकी किस्मत, मिला 3 कैरेट 33 सेंट का हीरा, लाखों में है कीमत

राजनीतिक प्रयास हुए सफल :खदान बंद हुई तो वहां कार्य करने वाले मजदूरों और स्टाफ में असंतोष हो गया. हालांकि क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा, विधायक एवं प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने इस मामले को केंद्र सरकार के सामने रखा. एनएमडीसी को दोबारा शुरू करवाने के लिए समय सीमा बढ़वाने की मांग की. इस पर का आदेश जारी किया गया है. मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह कहा है कि बहुत खुशी की बात है कि अब हीरे का उत्पादन करने वाली एनएमडीसी में फिर से उत्खनन शुरू होने जा रहा है. रही बात टाइगर रिजर्व की आपत्ति की तो 2009 के बाद यहां पर बाघों की संख्या बढ़ी है, ना कि घटी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details