मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panna: बैंकों के बाहर रैकी करके चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार - पेट्रोल पंप लूटने की साजिश

पन्ना जिले की रैपुरा पुलिस ने बैंको के बाहर रैकी करके वारदात करने की तैयारी कर रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह पहले भी बैंक में ग्राहकों से चोरी की वारदात कर चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 7:47 PM IST

पन्ना।जिले की रैपुरा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पन्ना जिले के गुनोर, सलेहा एवं सतना जिले मे नागौद के बैंकों में ग्राहकों के साथ चोरी की हैं. बदमाशों के कब्जे से 3 कट्टा, 5 कारतूस, 2 धारदार चाकू के साथ ही 4 मोबाइल, 2 बाइक बरामद की गई हैं. थाना प्रभारी रैपुरा सुधीर वेगी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5 से 6 बदमाश बाला जी मंदिर के आगे दमोह रोड पर बड़ी ट्रैक पर फूटा तालाब जाने के रास्ते पर झाड़ियों मे छिपे बैठे हैं. ये बदमाश पेट्रोल पंपों पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे हैं.

पुलिस ने 3 टीमें बनाईं :थाना प्रभारी रैपुरा ने तत्काल वरिष्ठ अधिकरियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया. एसपी ने कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद 3 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. तीनों पुलिस टीमें मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचीं तो देखा कि 5 बदमाश बड़ी ट्रैक पर झाड़ियों के पास बैठे हैं, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. संदेहियों को भागते देख पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पांचों को दबोच लिया गया. पुलिस टीम ने इनसे नाम व पता पूछे जो उन्होंने बता दिए.

  1. इंदौर में वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल बरामद
  2. Indore News: मोबाइल चोर गिरोह के 2 आरोपी धरे गये, जांच में जुटी पुलिस

पेट्रोल पंप लूटने की साजिश :पुलिस टीम द्वारा तलाशी लिये जाने पर बदमाशों के कब्जे से हथियार बरामद किए गए. ये बदमाश रैपुरा के दोनों पेट्राल पंप पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे. बदमाशों की पहचान अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के रूप मे हुई. पुलिस टीम ने पूछताछ की तो बदमाशों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कस्बा गुनोर, सलेहा, सतना जिले के नागौद एवं आसपास के जिलों के बैंकों में ग्राहकों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. एसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद इनाम देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details