मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panna News पैसे नहीं देने पर सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस ने रास्ते में छोड़ा बच्ची का शव, गोद मे लेकर भटकता रहा पिता - सिविल सर्जन ने दूसरी एंबुलेंस से भिजवाया

लापरवाही और अव्यवस्थाओं के लिए कुख्यात पन्ना जिला चिकित्सालय का एक और कारनामा सामने आया है. जहां एक गरीब पिता अपनी 4 साल की बच्ची के शव को गोद मे लेकर इधर-उधर भटकता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा. दरअसल, जिला अस्पताल की एंबुलेंस से बच्ची का शव उसके गांव जा रहा था कि लेकिन रास्ते में एंबुलेंस वाले ने पीड़ित पिता से रुपयों की मांग की. रुपये नहीं मिलने पर शव को बीच रास्ते में एंबुलेंस से उतार दिया. Panna district hospital, Ambulance left girl body, Ambulance driver demand money

Ambulance left girl body
सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस ने रास्ते में छोड़ा बच्ची शव

By

Published : Sep 16, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 1:39 PM IST

पन्ना।जिला अस्पताल में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते व्यवस्थाएं भंग हैं. पहाड़ी खेरा ग्राम से लगे ग्राम लुहरहाई में उल्टी दस्त का प्रकोप चल रहा है. इसी ग्राम से मुनिया आदिवासी ने अपनी 4 वर्ष की बेटी को सोमवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिला चिकित्सालय में सोमवार से इलाज करवाते हुए शुक्रार को 4 वर्ष की बच्ची की मृत्यु हो गई. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने जिला चिकित्सालय से छुट्टी करवा कर अपने ग्राम वापस जाने के लिए जिला चिकित्सालय से शव वाहन की व्यवस्था कराई.

सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस ने रास्ते में छोड़ा बच्ची शव

बीच रास्ते में छोड़ दिया बच्ची का शव :जिला चिकित्सालय में सक्रिय दलालों द्वारा गरीब आदिवासी को गुमराह करते हुए एंबुलेंस ले जाने के एवज में 1100 रुपए की मांग की गई. इसे पीड़ित आदिवासी देने में असमर्थता महसूस करने लगा. इसके बाद कोतवाली चौराहे पर एंबुलेंस चालक ने आदिवासी से गाड़ी रोककर वहीं उतारने के लिऐ कहा. एंबुलेंस चालक कोतवाली चौराहे पर ही गरीब आदिवासी को मृतक बच्ची के साथ रास्ते में छोड़कर एंबुलेंस लेकर वापस चला गया. अजयगढ़ चौराहे में जैसे लोगों को जानकारी लगी तो वहां लोगों का हुजूम लग गया.

MP: डबल निमोनिया की वजह से मासूम की मौत, पन्ना में एंबुलेंस नहीं मिलने पर बाइक पर शव ले जाने को मजबूर हुए परिजन, देखें Video

सिविल सर्जन ने दूसरी एंबुलेंस से भिजवाया :किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शशिकांत दीक्षित मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही सिविल सर्जन डॉ एल के तिवारी को इस घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद डॉ. एलके तिवारी ने तुरंत आननफानन में गरीब आदिवासी को एंबुलेंस की व्यवस्था करवा कर अपने गंतव्य तक पहुंचाया. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब जिला चिकित्सालय द्वारा पीड़ित को एंबुलेंस उसके ग्राम तक पहुंचाने के लिए भेजी गई थी तो एंबुलेंस चालक ने गरीब आदिवासी को मृतक बेटी सहित बीच रास्ते पर क्यों छोड़ दिया.

Panna district hospital, Ambulance left girl body, Ambulance driver demand money

Last Updated : Sep 16, 2022, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details