इंदौर/सतना/पन्ना।मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 12वीं में अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को ई-स्कूटी दी गई. शासन की ओर से मोपेड के लिए 90 हजार रुपये व इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए 1.20 लाख़ रु की राशि दी गई. यहां बच्चों को उनकी पसंद की गाडि़यां दी गईं. विद्यर्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के शहडोल कार्यक्रम का प्रसारण भी विद्यार्थियों को दिखाया गया. इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास भी मौजूद रहे.
पन्ना में भी वितरण :पन्ना के टाउन हॉल मे स्कूटी वितरण कार्यक्रम हुआ. जिले के कुल 113 विद्यार्थियों को कैबिनेट मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूटी वितरित की. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण से माहौल खुशनुमा हो गया. बता दें कि जिले के 113 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला. वहीं 109 विद्यार्थियों को पेट्रोल स्कूटी और 4 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी वितरित की गईं. पेट्रोल स्कूटी की अधिकतम कीमत 90 हजार रुपए और ई-स्कूटी की अधिकतम कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है. इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे.