पन्ना।राज परिवार की महारानी जितेश्वरी जू देवी ने मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पर जमीनों पर कब्जे का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होने शिकायत पत्र केंद्रीय चुनाव आयोग से की है. जितेश्वरी जू देवी ने आयोग से मांग की है कि तत्काल मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का नामांकन रद्द किया जाए. वहीं खुद पर लगे आरोपों पर शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में शामिल बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने इस तरह के आरोपों पर जानकारी होने से ही इंकार कर दिया है. उन्होने कहा कि यदि कोई कानूनी मामला है, तो वह कानूनी तरीके से ही निपटेंगे.
क्या है राजघराने का मंत्री पर आरोप
महारानी जितेश्वरी जू देवी का आरोप है कि पन्ना विधायक ने अपने चुनाव नामांकन में कई तथ्य छिपाया है. उनका आरोप है कि मंत्री बकचुर स्थित खसरा क्रमांक 7, 9 की जमीन पर काबिज हैं. यह जमीन भारतीय रक्षा संपदा यानि सेना की जमीन है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में खसरा क्रमांक 7, 9 की जमीनों सहित अन्य संपत्तियों को पाने के लिए रक्षा संपदा कार्यालय जबलपुर का पन्ना अनुविभागीय न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 0035 2018-19 विचाराधीन है.