मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां-बेटे ने खुद को लगाई आग, दोनों की मौत - Mother son set himself on fire

पन्ना में मानसिक रुप से विक्षिप्त मां-बेटे ने रहस्यमय तरीके से खुद को आग लगा ली, दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Dec 7, 2020, 1:39 AM IST

पन्ना।पन्ना शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पर कोतवाली क्षेत्र के गल्लामंडी के पास मां-बेटे ने आग के हवाले कर दिया. जिससे दोनों की झुलसने से मौत हो गई. घटना की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी वैसे ही सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर राजस्व और पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी कलेक्टर को दी. कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए की तत्कालीन सहायता राशि दी और मामले की गंभीरता से जांच कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

मां बेटे ने खुद को लगाई आग

कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि बीती शनिवार की रात करीब 12 बजे आगजनी की वारदात सामने आई. जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध महिला और 30 वर्षीय उसके बेटे ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है परिवार में तीन सदस्य थे जिनमें एक बुजुर्ग महिला और उसके दो बेटे थे. जिसमें से बुजुर्ग महिला का एक छोटा बेटा ग्वालियर में काम करता है. इसलिए घर में सिर्फ वृद्ध महिला और 30 वर्षीय बेटा ही रहते था. कलेक्टर के मुताबिक मां और बेटे दोनों ही मानसिक रुप से विक्षिप्त थे.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details