पन्ना। जिले के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सामने एक 6 माह का प्रीमेच्योर बच्चा लावारिस मिला है. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस को अपने कब्जे में लिया है.
प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म देकर भागी मां, डॉक्टर्स ने नवजात को किया मृत घोषित - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 6 माह का प्रीमेच्योर बच्चा लावारिस हालत में मिला. जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परीक्षण के लिए ले जाया गया. जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रात 10 बजे लोगों को 6 माह का प्रीमेच्योर बच्चा सड़क पर लावारिस हालत में मिला था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मौजूद डॉक्टर की टीम द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परीक्षण के लिए ले जाया गया. जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया.
वहीं मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. आखिर वो कौन मां है जो अपने कलेजे के टुकड़े को सड़क पर फेंक कर भाग गई. वहीं आज शिशु का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.