मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल फीस को लेकर विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम को लिखा पत्र - Demand to waive fees from private schools

पन्ना में भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने निजी स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मांगी जा रही फीस को माफ कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर निजी स्कूलों से फीस माफ करने की मांग की है.

MLA Brijendra Pratap Singh wrote a letter to Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र

By

Published : May 16, 2020, 7:34 PM IST

पन्ना। देश में जहां लॉकडाउन को दो माह होने वाले हैं, वहीं लोगों पर आर्थिक संकट भी पैदा होने लगा है. ऐसे में लॉकडाउन में कुछ छूट मिलते ही निजी स्कूल संचालक ऑनलाइन पढ़ाई की फीस के नाम पर अभिभावकों को नोटिस जारी कर फीस जमा करने के लिए दवाब बना रहे हैं, जिसकी खबरें भी लगातार मीडिया के माध्यम से दिखाई जा रही है.

बता दें की आज लगभग एक दर्जन से अधिक अभिभावकों ने जिले के भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की और निजी स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मांगी जा रही फीस को माफ करवाने से संबंधी आवेदन पत्र भी दिया, जिसके बाद पन्ना के विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर निजी स्कूलों से फीस माफ करने की मांग की है.

जहां पन्ना के भाजपा विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है की 2 माह से लॉकडाउन है जिसके कारण लोगों के काम काज ठप पड़े हुए हैं, ऐसे में निजी स्कूल संचालकों को भी अभिभावकों की मजबूरी को समझना चाहिए और हमारे द्वारा भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अभिभावकों की मजबूरी समझते हुए फीस न लेने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details