पन्ना।जिले के धरमपुर थाने के गांव अमरछी में लूट करने की नीयत से घुसे दो नकाबपोश बदमाशों ने घर मे सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.
गोली मारकर महिला की हत्या, घर में चोरी करने घुसे थे बदमाश - शव का पोस्टमार्टम
पन्ना के गांव अमरछी में लूट की नियत से घुसे दो नकाबपोशों ने घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
घटना देर रात की है, जब दो नकाबपोश बदमाश घर में चोरी करने की नीयत से घुसे. घर मे सो रही महिला ने जैसे ही चोरों की आवाज सुनी उन्हें भगाने के लिए डंडे से हमला किया, जिसके बाद एक नकाबपोश युवक के द्वारा महिला के सीने में गोली मार दी गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर नकाबपोश बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों में आक्रोश है.