मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

22 घंटे बाद नदी में डूबे नाबालिग का शव गोताखोरों ने खोज निकाला

मुड़वारी गांव की नदी में डूबे बच्चे के शव को पुलिस ने 22 घंटे बाद खोज निकाला है. इसके लिए होमगार्ड के सात गोताखोरों की मदद से करीब 8 घंटे तक सर्चिंग अभियान चलाया गया. रेस्क्यू के दौरान पवई पुलिस एवं बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे.

child drowned in river
नदी में डूबे बच्चे

By

Published : Jun 23, 2020, 8:00 PM IST

पन्ना। जिले के मुड़वारी गांव की नदी में डूबे बच्चे के शव को पुलिस ने 22 घंटे बाद खोज निकाला है. इसके लिए होमगार्ड के सात गोताखोरों की मदद से करीब 8 घंटे तक सर्चिंग अभियान चलाया गया. रेस्क्यू के दौरान पवई पुलिस एवं बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे.

जानकारी के मुताबिक मृतक गुनौर का रहने वाला था, जोकि मुड़वारी में अपनी मौसी के यहां गया था. इसी दौरान 22 तारीख को दोपहर लगभग 2 बजे वो और एक किशोरी नहाने के लिए नदी में कूदे थे. इस बीच बारिश होने के कारण अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे दोनों पानी में बह गये थे. जिसमें से 13 साल की मंजू मिश्रा को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया, जबकि 14 साल का छोटू कटेहा पानी में बह गया.

ग्रमीणों ने उसे ढूंढ़ने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके चलते ग्रामीणों ने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड टीम को बुलाया. जो पहुंची तो लेकिन रात होने की वजह से रेस्क्यू करना संभव नहीं था, ऐसे में होमगार्ड टीम ने सुबह पांच बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसमें घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर किशोर का शव बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details