पन्ना। जिले की सिमरिया में बीती रात बच्चों के विवाद को लेकर उपजे विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसके चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालते हुए भीड़ को तितर बितर किया.
मामूली विवाद में एक की हत्या, पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार - etv bharat news
पन्ना के सिमरिया में बच्चों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के हालात निर्मित हो गये.
मामूली विवाद एक की हत्या
महराज गंज निवासी दो लोगों के बीच बच्चों की लड़ाई को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई और बाद में रामसिंह को बोलोरो चढ़ा कर हत्या कर दी.
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्याकांड से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं त्यौहार के चलते पुलिस मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती.