पन्ना। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के काम से प्रभावित होकर बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस के साथ आए और विधानसभा में दंड विधि संशोधन विधेयक का समर्थन किया. मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक ही मुख्यमंत्री हैं और वो शेर हैं कमलनाथ.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने की सीएम कमलनाथ की तारीफ, कहा- 'शेर हैं मुख्यमंत्री' - सीएम कमलनाथ
मंत्री जयवर्धन सिंह आज पन्ना पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने सीएम कमलनाथ को शेर बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक ही सीएम हैं और वो शेर कमलनाथ हैं.
![मंत्री जयवर्धन सिंह ने की सीएम कमलनाथ की तारीफ, कहा- 'शेर हैं मुख्यमंत्री'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4151136-thumbnail-3x2-panna---copy.jpg)
जयवर्धन सिंह
पन्ना के लोगों को मंत्री जयवर्धन सिंह ने भरोसा दिया है कि यहां के लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे और क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे. पन्ना के लोगों की जो भी मांग होगी, उसे पूरा किया जाएगा.
सीएम कमलनाथ को मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया शेर
मंत्री जयवर्धन सिंह खजुराहो में होने जा रही राज्य स्तरीय निशानेबाज प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान वे पन्ना में रुके, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया.