पन्ना।आदिवासी बाहुल्य कटहरी बिलहटा पंचायत में खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इसके साथ ही बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस गांव के लोगों से मंत्री ने रूबरू होकर जल्द मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. इस कार्यक्रम में गांव वालों ने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध दीवारी नृत्य की की प्रस्तुती कर मंत्री का स्वागत भी किया.
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने लगाई जन चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्या - कटहरी बिलहटा पंचायत पन्ना
पन्ना के आदिवासी बाहुल्य कटहरी बिलहटा पंचायत में खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.
मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह जनजाति लोग बहुत सीधे शांत स्वभाव के होते हैं. इन्होंने आजतक अपनी आवाज नहीं उठाई, अगर इस समुदाय ने अपनी आवाज उठाई होती तो यह सभी समस्याएं पहले हल हो चुकी होती, लेकिन इनकी समस्याएं अब हमारी समस्याएं हैं, हम जल्द ही कटेहरी बिलहटा के लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए योजना तैयार कर रहे हैं.
ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ियों के बीच घने जंगल में स्तिथ जलाशयों का उपयोग करना पड़ता है. वहां से पानी लाना जान झोखिम में डालने से कम नही है. जो महिलाएं पानी लेने जाती हैं, वह वापस सही सलामत लौटकर आएंगी या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं रहती. क्योंकि इन जलाशयों में हमेशा ही जानवर भी पानी पीने आते रहते हैं.