पन्ना। दुनिया का बेस्ट क्वालिटी का हीरा, पन्ना में मिलता है और यहां डायमंड पार्क बनाए जाने की मांग सालों से की जा रही है. लेकिन अब तक पन्ना में डायमंड उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कोई सेंटर नहीं है. इसे लेकर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने महेंद्र भवन का अवलोकन किया और एक साल में शहर में डायमंड पार्क का निर्माण करने की घोषणा की है.
पन्ना में बनेगा डायमंड पार्क, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने की घोषणा - Diamond Park to be built in Panna
पन्ना में हीरा व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महेंद्र भवन में डायमंड पार्क बनाने की घोषणा की गई है. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने एक साल में एक्जिबिशन और ऑक्शन सेंटर बनाने की बात भी कही.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल
इस घोषणा पर मंत्री प्रदीप जायसवाल का कहना है कि इससे यहां के हीरा उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि पन्ना में डायमंड पार्क बनने के बाद यहां के व्यापारियों को अच्छे मौके मिलेंगे.
Last Updated : Nov 17, 2019, 8:46 PM IST