मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पवई में मेधावी छात्र सम्मान समारोह, विधायक प्रहलाद लोधी ने बांटे प्रमाण पत्र - लैपटाप खरीदने के लिए पैसे

पन्ना जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ. जिसमें विधायक प्रहलाद लोधी ने कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया. साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मेधावी छात्रों के खाते में लैपटाप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये डाले.

Meritorious Student Honor Ceremony in Powai
पवई में मेधावी छात्र सम्मान समारोह

By

Published : Sep 26, 2020, 1:18 AM IST

पन्ना। जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में शुक्रवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ. जिसमें विधायक प्रहलाद लोधी ने कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया. साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मेधावी छात्रों के खाते में लैपटाप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये डाले.

इस सम्मान समारोह में मॉडल स्कूल के आठ एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छ: छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है. साथ ही विधायक द्वारा इन छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों के खाते में एक क्लिक के माध्यम से 25-25 हजार रुपये डाले हैं, जो कि लैपटाप खरीदने के लिए दिए गए हैं. इस कार्यक्रम को सभी जिलों में मनाया गया है. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया है. वहीं मुख्यमंंत्री जिले के चुनिंदा छात्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भोपाल से जुड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details