पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 मार्च की रात राजा सिंह का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. मृतक जगदीशपुरा गांव का निवासी था. मृतक का शव पवई कृष्णगढ़ के करही गांव के पास मिला था. मृतक का मोबाइल घटना स्थल से आठ सौ मीटर दूर एक खेत में पत्थर के नीचे दबा मिला था.
हत्या के मामले में पुलिस ने नहीं की ठोस कार्रवाई, परिजनों ने SDOP को ज्ञापन सौंपा - Powai police station area
पन्ना के पवई थाना क्षेत्र के जगदीशपुरा गांव के राजा सिंह का शव करही गांव के पास मिला था. परिजनों ने SDOP रक्षपाल यादव को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है.
सड़क हादसा या हत्या
पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर जांच कर रही है. हालांकि परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर इसे सड़क हादसे का रूप दिया है. 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मृतक के परिजन ग्रामवासियों के साथ SDOP रक्षपाल सिंह यादव के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Mar 21, 2020, 12:40 PM IST