पन्ना। प्रदेश में नगर पालिका के कार्यकाल को समाप्त हुए काफी समय बीत चुका है. देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते चुनाव कराना आसान नहीं है. सरकार ने आगामी चुनाव तक नगर पालिका संचालन के लिए अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ाए जाने का फैसला लिया था. इस फैसले को लेकर अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हो सका है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के सभी नगर निकाय, नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद अध्यक्ष का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को भोपाल पहुंचा.
पन्ना: चुनाव की तारीख बढ़ाने की मांग के साथ सीएम से मिले नगर निकायों के अध्यक्ष - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
प्रदेश में नगर पालिका चुनाव को लेकर नगर निकायों के अध्यक्षों का एक मंडल भोपाल पहुंचा. प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर निकाय चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है. मुलाकात के दौरान मामले में जल्द निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया गया है.
प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है, साथ ही आगामी निकाय चुनाव तक कार्यकाल बढ़ाए जाने का निर्देश जारी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. मामले की जानकारी जिले की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष किरण बृजपाल बागरी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किरण बृजपाल बागरी ने प्रेस क्रांफ्रेंस कर बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग की है.
इसके पीछे की वजह प्रशासक के चलते नगर विकास के काम शुरू नहीं हो पाना, नगर के विकास की गति थमना और जनता की परेशानी पर अधिकारी सजग न होने से हो रही परेशानियां हैं. उन्होने अपनी मांग रखते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनाव तक सभी निकायों के अध्यक्षों के कार्यकाल बढ़ाने से प्रदेश के विकास की गति को रफ्तार मिलेगी. जिस पर मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया कि जल्द ही इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे.