मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने की बैठक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश - maa kalehi mandir

पन्ना के पवई नगर में स्थित मां कलेही देवी मंदिर में आगामी नवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने एक बैठक आयोजित कि जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अभिषेक सिंह एसडीएम और बीएस परिहार एसडीओपी व आम नागरिक उपस्थित रहे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश

By

Published : Sep 25, 2019, 11:21 AM IST

पन्ना। जिले में पवई नगर में मां कलेही देवी का मंदिर स्थित है जहां नवरात्रि प्रारंभ होते ही दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं इसके साथ ही पवई नगर का दशहरा भी जिले में काफी प्रसिद्ध है, जहां की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद बना हुआ है.

नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने की बैठक


बता दें कि इसी दौरान एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अभिषेक सिंह एसडीएम और बीएस परिहार एसडीओपी व आम नागरिक उपस्थित रहें. वहीं इस बैठक में आगामी नवरात्रि पर्व पर मां कलेही मंदिर प्रांगण सहित अन्य छोटी-छोटी व्यवस्थाओं पर सुझाव व अपने विचार रखे गए ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को दर्शन लाभ में परेशानी ना हो.


बता दें कि मां कलेही देवी मंदिर में अष्टमी पर्व में विशाल महाआरती में प्रदेश भर से भक्त गण महाआरती में सम्मिलित होने आते हैं और भक्तों को किसी भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसलिए प्रशासन ने मंदिर परिसर एवं नगर में साफ सफाई , बिजली व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बैठक में उपस्थित हुए लोगों से विचार विमर्श किया और साथ ही नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी विद्युत विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों को व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details