पन्ना-कटनी राज्य मार्ग पर भारी मात्रा में मिले कॉन्डम के पैकेट - unclaimed packet of condoms
पन्ना-कटनी राज्य मार्ग स्थित घाटी के जंगलों में भारी मात्रा में निरोध के पैकट पाए गए हैं, जिनकी एक्सपायरी डेट मई 2020 है.
पन्ना-कटनी राज्य मार्ग पर मिले लावारिस निरोध के पैकट
पन्ना। जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर पन्ना-कटनी राज्य मार्ग स्थित घाटी के पास बनी रेलिंग के नीचे जंगल की झाड़ियों में भारी मात्रा में लावारिस स्थिति में फेंके गए निरोध के पैकेट पाए गए हैं. जब लोग वहां प्रतिदिन की तरह घूमने जा रहे थे, तब सड़क के किनारे लोगों ने निरोध के इन पैकेटों को देखा, जिनमें उनकी समाप्ति अवधि मई 2022 पाई गई है.