मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आजीविका मिशन के तहत लोगों को कम दाम में दिया जा रहा है मास्क और सेनेटाइजर

By

Published : Mar 24, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 11:42 PM IST

पन्ना में प्रशासन सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी रोकने के लिए आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह के माध्यम से मास्क और सेनेटाइजर बनाकर लोगों को कम दाम मे उपलब्ध करा रहे हैं.

Masks and sanitizers given to people at low prices in panna
कम दाम में दिया जा रहा है मास्क और सेनेटाइजर

पन्ना। देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन मार्केट में सेनेटाइजर और मास्क की कमी आ जाने से आम जनता की मुश्किलें बढ़ रही हैं. साथ ही मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी भी तेजी से बढ़ रही है, यह सब देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की और आजीविका मिशन के तहत हर्बल सेनेटाइजर और मास्क बनवाए गए, जो लोगों को न्यूनतम दामों पर मार्केट में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

कम दाम में दिया जा रहा है मास्क और सेनेटाइजर

आजीविका मिशन के अधिकारी का कहना है कि, हर्बल सेनेटाइजर और मास्क का निर्माण स्व सहायता समूह के द्वारा करवाया जा रहा है और उसे मार्केट में कम दामों पर लोगों के लिए उपलब्ध करा रहे हैं. अधिकारी का कहना है कि, ये हर्बल सेनेटाइजर उपभोक्ता अपने घर में भी आसानी से बना सकते हैं, उसकी रेसिपी भी लोग बताई जा रही है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details