पन्ना।गुनौर थाना क्षेत्र के सिमरिया के पास एक युवक के साथ कुछ बदमाशों इतनी बेरहमी से मारपीट कर दी कि युवक की मौत हो गई. आरोपियों ने युवक की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ाकर उसे रोका तो इस पर युवक ने बदमाशों से रोकने की वजह पूछी तभी कुछ हमलावरों ने युवक की डंडे से पिटाई शुरू कर दी, मारपीट से घायल हुआ युवक मौके पर ही बेहोश हो गया, इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने डायल हंड्रेड को युवक के रास्ते में पड़े होने की सूचना दी.
बदमाशों ने युवक पर किया जनालेवा हमला, इलाज के दौरान मौत - Referrers to young man
पन्ना के गुनौर थाना क्षेत्र के सिमरिया के पास एक युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस दौरान पुलिस ने घायल युवक को गुनौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल युवक को कटनी के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर फोर व्हीलर से आए बदमाशों ने युवक साकेन्द्र को रोका और उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने युवक की मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.