पन्ना । जमीनी विवाद कभी-कभी रिश्तों के बीच दीवार खड़ी कर देता है. जमीन के लिए लोग एक-दूसरे के जान के दुश्मन तक बन जाते हैं. ऐसा ही मामला पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरीगढ़ी गांव से सामने आया है. जहां जमीनी विवाद के चलते मामा और उसके साथियों ने बीती रात अपने भांजे को रास्ते मे रोककर गोली चला दी, जिससे भांजे को हाथ व पेट में गोली लग गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर घायल युवक का इलाज जारी है.
जमीन को लेकर हुआ विवाद, मामा ने भांजे पर तानी बंदूक
पन्ना जिले में जमीनी विवाद के चलते एक मामा ने भांजे पर गोली चला दी, जिससे भांजा गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात देवरीगढ़ी निवासी मनोज अहिरवार खेत जा रहा था. तभी रास्ते में साथियों के साथ मामा मनोज को रोककर गाली देने लगा और बंदूक से भांजे पर फायर कर दिए, जिससे भांजे के पेट व हाथ में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. जैसे ही घायल को होश आया वह नजदीकी गांव ककरहटी की ओर भागा, जहां पर एक राहगीर ने मदद करते हुए पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं घायल मनोज और उसके परिजनों का कहना है कि करीब चार साल से मामा उसकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोर्ट में केस भी चल रहा है. इसी विवाद को लेकर मामा आए दिन झगड़ा करता है और गाली देता है. पन्ना एडिशनल SP बीके एस परिहार ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.