पन्ना।मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर में इन अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. शाहनगर तहसीलदार उमेश तिवरी द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में रैपुरा रोड पर बने अवैध निर्माण बाउंड्रीवाल और मकानों को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया.
पन्ना में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - पन्ना जिला प्रशासन
शाहनगर के रैपुरा रोड पर बने अवैध निर्माण के तहत बनाए गए बाउंड्रीवाल और मकानों को JCB ने जमींदोज कर दिया. इसके साथ ही करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अतिक्रमण
इस दौरान दबंग अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला तो सब देखते रह गए. साथ ही बोरी के रेपुरा मार्ग पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल इन लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए न्यायालय ने आदेश दिए थे, लेकिन जब दबंगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो पुलिस प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी पड़ी. शाहनगर तहसीलदार ने कहा कि आगे भी इस तरह की अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रहेगी.