पन्ना।जिले में इन दिनों भूमाफिया सक्रिय है और शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण जारी है. बताया जा रहा है कि अतिक्रमण के इस कारोबार में शासकीय अधिकारी और कर्मचारी भी भूमाफियाओं का साथ दे रहे हैं.
बेखौफ भूमाफिया सरकारी जमीन पर कर रहे कब्जा, प्रशासन की मिली भगत से चल रहा अतिक्रमण का काम - Land emerald
पन्ना जिले में भूमाफियाओं द्वारा शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. जिन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कि जा रही है. जिससे अब अधिकारी और कर्मचारियों के इस कारोबार में लिप्त होने की आशंका जताई है.
जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत में खूजूरी तलाब, जयस्तम्भ चौक, बडी फिल्ड, तहसील कार्यालय के पास सहित अन्य जगहों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. लेकिन प्रशासन द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिससे इन भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है.
वहीं जब इस पूरे मामले में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से बात की गई तो उनका कहना था कि शासकीय जमीनों पर कोई भी अवैध तरीके से काबिज नहीं हो सकता है. इन भूमाफियाओं को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.