मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाघ, तेंदुआ, घड़ियाल और गिद्धों के बाद अब मध्य प्रदेश में भेड़िया की संख्या भी बढ़ी, वुल्फ स्टेट भी बना MP - टाइगर स्टेट के बाद वुल्फ स्टेट बना मध्यप्रदेश

टाइगर स्टेट के बाद मध्य प्रदेश वुल्फ स्टेट भी बन गया है. मध्यप्रदेश के जंगलो में 772 वुल्फ पाए गए हैं.

mp become wolf state
टाइगर स्टेट के बाद वुल्फ स्टेट बना मध्यप्रदेश

By

Published : Apr 7, 2022, 10:08 PM IST

पन्ना।बाघ, तेंदुआ, घड़ियाल और गिद्धों के बाद अब मध्यप्रदेश में भेड़िया (वुल्फ) की संख्या भी सबसे अधिक पाई गई है. टाइगर स्टेट के बाद मध्य प्रदेश वुल्फ स्टेट भी बन गया है. मध्यप्रदेश के जंगलो में 772 वुल्फ पाए गए हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व जो देश दुनिया में बाघों, तेंदुए और गिद्धों के लिए प्रसिद्ध है यहां पर भी वुल्फ़ की अच्छी खासी आबादी है.

टाइगर स्टेट के बाद वुल्फ स्टेट बना मध्यप्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि पन्ना टाइगर रिजर्व से ली गई वुल्फ की तस्वीरें बफर जोन और रिजर्व के हिस्सों से ली गई हैं. ये ऐसे इलाकों में ज्यादा पाए जाते हैं जहां खुला जंगल था और इन हिस्सों में बाघों का आना जाना कम है. पन्ना टाइगर रिजर्व के इन इलाकों में वुल्फ की अच्छी खासी संख्या पाई गई है. हालांकि पन्ना टाइगर रिजर्व में अभी वुल्फो की गणना जारी है. फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि हाल ही में यहां पक्षियों की गणना की गई थी और आने वाले समय में वुल्फो की संख्या की गणना का काम भी पूरा हो जाएगा. जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में मौजूद वुल्फ की सही संख्या पता चल जाएगी.

राज्यवार आंकड़े
मध्‍यप्रदेश- 772
राजस्‍थान- 532
गुजरात- 494
महाराष्‍ट्र- 396
छत्तीसगढ़- 320

ABOUT THE AUTHOR

...view details