पन्ना।अजयगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमतपुर चौकी इलाके में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि यह आदिवासी प्रेमी युगल काफी दिन से एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिवार के विरोध के चलते दोनों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.
'एक दूजे के लिये' प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, घर वालों को नहीं था रिश्ता मंजूर - एमपी न्यूज
अजयगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमतपुर चौकी इलाके में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि यह आदिवासी प्रेमी युगल काफी दिन से एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिवार के विरोध के चलते दोनों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि दोनों परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते प्रेमी युगल खुदकुशी का रास्ता चुन लिया. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में अजयगढ़ एसडीओपी का कहना है कि युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे, और ये दोनों दूर के रिश्तेदार भी बताये जा रहे हैं.