पन्ना। पवित्र नगरी पन्ना जहां की परंपरा बेहद खास है.यहां विश्व प्रसिद्ध अद्वितीय मंदिर है और इस मंदिर की अलग-अलग मान्यता है. ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में लगभग 300 साल पुरानी परंपरा चली आ रही है. यहां मान्यता है कि ठंड के मौसम में भगवान को भी ठंड लगती है. रात में आरती के समय भगवान जुगल किशोर और राधारानी को रजाई ओढ़ाई जाती है. इसके साथ ही भगवान को गर्म कपड़े भी पहनाए जाते हैं.
यहां सर्दियों में भगवान को ओढ़ाई जाती है रजाई, 300 साल पुरानी परंपरा की खूबसूरत तस्वीर - जुगल किशोर मंदिर
पन्ना में 300 साल पुरानी परंपरा को आज भी निभाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान जुगल किशोर को ठंड लगती है. इसलिए उनपर रजाई ओढ़ी जाती है.
भगवान जुगल किशोर को ओढ़ाई जाती है रजाई
पुजारी अरविंद का कहना है कि रात को भगवान जुगल किशोर को गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं. रात में श्रद्धालु झांकी के दर्शन करते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.
श्रद्धालु सुमिश्रा देवी का कहना है कि भगवान जुगल किशोर मंदिर में दर्शन करने के लिए आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
Last Updated : Dec 20, 2019, 1:54 PM IST