मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकायुक्त के हत्थे भ्रष्ट पटवारी! जमीन के सीमांकन के बदले की थी 5000 रुपए की डिमांड - सीमांकन के लिए पटवारी ने मांगी थी रिश्वत

पन्ना जिले के शाह नगर तहसील में लोकायुक्त की टीम ने (panna corrupt patwari arrested) पटवारी को 3000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है.

Lokayukta team arrested Patwari took bribe of 3000 rupees
लोकायुक्त के हत्थे भ्रष्ट पटवारी!

By

Published : Jan 20, 2022, 6:36 PM IST

पन्ना। शाह नगर तहसील क्षेत्र में एक पटवारी 3000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. सागर लोकायुक्त में फरियादी लड्डू सिंह निवासी खमतरा ने शिकायत की थी कि हल्का पटवारी ने जमीन के सीमांकन के एवज में उससे 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है, जिसके बाद सागर लोकायुक्त ने ट्रैप कर पटवारी मनोज शुक्ला को 3000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (panna corrupt patwari arrested) किया है.

सीएम शिवराज ने मिलने से किया मना तो भड़के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, शुक्रवार को सीएम आवास पर देंगे धरना

रिश्वत के लिए पटवारी ने रोका निर्माण कार्य

जानकारी के अनुसार फरियादी लड्डू सिंह अपनी जमीन पर मकान निर्माण करवा रहा था, लेकिन किसी की शिकायत को आधार बनाकर हल्का पटवारी खमतरा मनोज कुमार शुक्ला ने मकान निर्माण पर रोक लगा दी और फरियादी से सीमांकन करवाने के लिए कहा, जिस पर फरियादी लड्डू सिंह ने अपनी जमीन का सीमांकन करवा लिया. पटवारी सीमांकन की रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा नहीं कर रहा था और न ही मकान बनाने की अनुमति दे रहा था और फरियादी को बार-बार परेशान कर रहा था.

लोकायुक्त के हत्थे भ्रष्ट पटवारी!

जमीन के सीमांकन के लिए मांगी थी रिश्वत

फरियादी लड्डू सिंह ने पटवारी से काम करने की बात कही तो पटवारी ने 5000 रुपये रिश्वत की डिमांड की. पैसे नहीं होने के उपरांत फरियादी ने सागर लोकायुक्त में शिकायत कर दी, जिसके आधार पर सागर लोकायुक्त की टीम ने तहसील शाहनगर पहुंचकर रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने के लिए ट्रैप की कार्रवाई की और रंगे हाथ 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details