मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व में लोकायुक्त का छापा, रिश्वत लेते दो क्लर्क रंगेहाथों गिरफ्तार

पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ऑफिस में एक वन रक्षक से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते दो क्लर्क रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिए गए. पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

Lokayukta raid in Panna Tiger Reserve
पन्ना टाइगर रिजर्व में लोकायुक्त का छापा

By

Published : Mar 20, 2020, 10:20 PM IST

पन्ना।वनरक्षक से रुके हुए वेतन और मेडिकल भत्ते के भुगतान करने के एवज में रिश्वत लेते हुए दो क्लर्क रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिए गए, दोनों क्लर्कटाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ऑफिसमें पदस्थ बताए जा रहे हैं. लोकायुक्त की टीम ने दोनों क्लर्कों को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया.

पन्ना टाइगर रिजर्व में लोकायुक्त का छापा

पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पदस्थ वनरक्षक ब्रह्म प्रकाश सिंह से रुके हुए वेतन और भत्ते के भुगतान में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए टाइगर रिजर्व के मुख्य लिपिक आलोक खरे और सहायक लिपिक इमाम उल हक कुरैशी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित का कहना है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था और रिश्वत देने के लिए परेशान किया जा रहा था. जिसके बाद उसने लोकायुक्त सागर में इसकी शिकायत की.

लोकायुक्त टीम का कहना है कि, शिकायत के बाद मामले की जांच की गई, जिसे सही पाए जाने पर आज कार्रवाई की गई है. वही पकड़े गए दोनों क्लर्क खुद को निर्दोष बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details