पन्ना। जिले के अजयगढ जनपद के छतोंनी गांव में पदस्थ सब इंजीनियर संतोष जगवानी पर लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को छापामार कार्रवाई करते हुए 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहांथ पकड़ा है. जिस पर भ्रष्टाचार अधिनियम धारा- 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पन्ना: 20 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार - Anganwadi Building Construction
लोकायुक्त पुलिस ने पन्ना जिले के छतोंनी गांव में पदस्थ सब इंजीनियर संतोष जगवानी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है, जिस पर भ्रष्टाचार अधिनियम धारा- 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
![पन्ना: 20 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4729784-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
बता दें कि गांव के सरपंच ने लोकायुक्त सागर से सब इंजीनिर के खिलाफ आंगनबाड़ी भवन निर्माण के पैसे निकालने के एवज में 5 प्रतिशत रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. जिसके बाद शनिवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने सब इंजीनियर संतोष जगवानी को 20 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि गुरुवार को अवेदक ने शिकायत की थी कि, सब इंजीनियर संतोष जगवानी आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के पैसे निकालने के एवज में 5 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहा है, जिसको सही पाते हुए शनिवार को कार्रवाई की गई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है.