मध्य प्रदेश

madhya pradesh

LOK SABHA ELECTION 2019: खजुराहो लोकसभा सीट का LIVE अपडेट

By

Published : May 6, 2019, 8:30 AM IST

Updated : May 6, 2019, 3:06 PM IST

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की सात लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम छह तक होगा.

खजुराहो सीट पर मतदान

खजुराहो। मध्यप्रदेश के दूसरे चरण में सात सीटों पर मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतारें लगी हुई है. लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं है. छतरपुर में युवक शिवेंद्र प्रताप सिंह अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद मतदान करने पहुंचा.

पिता के अंतिम संस्कार के बाद मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में जहां मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है वहीं खजुराहो लोकसभा की गुनोर विधानसभा के गांव उड़की के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. लोगों का कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं.

मतदान का बहिष्कार

खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समोसा खाया और चाय पी.

कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह

खजुराहो लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने खजुराहो के हायर सेकंडरी स्कूल में मतदान किया.

कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह

कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह के पति विक्रम सिंह ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कविता सिंह के पति विक्रम सिंह

खजुराहो लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.बसारी मतदान केंद्र में सबसे पहले मतदान एक महिला ने किया.

मतदान को लेकर भारी उत्साह

कटनी के मुड़वारा विधानसभा से विधायक संदीप जायसवाल सुबह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

खजुराहो लोकसभा सीट पर वोटिंग

खजुराहो लोकसभा सीट पर कुल 18 लाख 46 हजार 95 मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. खजुराहो लोकसभा शीट में कुल 8 विधानसभा है. जिसमे कटनी जिले की तीन, पन्ना जिले की तीन और छतरपुर जिले की 2 विधानसभा शामिल है.

पन्ना जिले में तीन विधानसभा के कुल 7 लाख 9 हजार 931 मतदाता है. कटनी जिले की तीन विधानसभा में 6 लाख 93 हजार 776 मतदाता है और छतरपुर जिले की 2 विधानसभा में 4 लाख 38 हजार 397 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे. बता दें कि इन मतदाताओं को मतदान करने के लिए खजुराहो लोकसभा में 2 हजार 279 मतदान केंद्र बनाए गए है.

खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी अपने मौजूदा सांसद नागेंद्र सिंह का टिकट काटकर वीडी शर्मा को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने छतरपुर की शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली कविता सिंह पर दांव लगाया है. खजुराहो में 17 उम्मीदवार हैं, जिनमें 15 पुरुष और 2 महिला हैं. खजुराहो के सियासी समीकरण को देखें तो यहां सबसे अधिक पिछड़े वर्ग के मतदाता हैं, जो चुनावों में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए जिस किसी भी पार्टी से अगर कोई पिछड़े वर्ग का प्रत्याशी मैदान आता है, तो उसे आसानी से जीत मिल जाती है. इसके बाद खजुराहो लोकसभा सीट पर ब्राह्मण वोटर तीन लाख हैं. इसी जातीय समीकरण को देखते हुए सपा ने कुर्मी समुदाय से वीर सिंह पटेल पर दांव लगाया है जो यूपी के चित्रकूट सदर से विधायक रह चुके हैं. जबकि बीजेपी ने इस सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेला है.

खजुराहो लोकसभा सीट पर इस बार 17 लाख 2 हजार 833 मतदान करेंगे, जिनमें से 9 लाख 7 हजार 340 पुरुष मतदाता और 7लाख 95 हजार 472 महिला मतदाता शामिल है. खजुराहो लोकसभा सीट के तहत पन्ना, पवई, गुन्नौर, मुड़वारा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़, चांदला और राजनगर विधानसभा सीटें आती है. विधानसभा चुनाव में इन आठ सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, तो दो सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया था.2014 के आम चुनाव में बीजेपी के नागेंद्र सिंह ने कांग्रेस के राजा पटेरिया को 2 लाख से भी ज्यादा मतों से हराया था. लेकिन नागेंद्र सिंह के विधानसभा चुनाव जीतने की वजह से बीजेपी ने इस बार खजुराहो में संघ के करीबी बीडी शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने राजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा की पत्नी कविता सिंह को टिकट दिया जो राजनगर राजघराने से आती हैं.

Last Updated : May 6, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details