पन्ना। मध्य प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. अब इसकी सतर्कता जिले में भी देखने को मिल रही है. करीब 5 किलोमीटर की रेडियस में उड़ता हुआ टिड्डी दल जनकपुर पार करते हुए आगे की ओर बढ़ रहा है, ये टिड्डी दल किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा सकता है, जिस तरीके से यह दल गुजर रहा है, किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए ध्वनि यंत्र सहित दवा के छिड़काव का सुझाव दिया है.
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर केरार ने बताया कि, बहुत लम्बी-लम्बी दूरियों तक टिड्डी दल उड़ान भरता है. यह फसल को चबाकर और काटकर पूरी तरह से नुकसान पहुंचाता है. यह उद्यानिकी फसलों, पेड़ों को बहुत बड़े स्वरूप में एक साथ हानि पहुंचा सकता है. उन्होंने बताया कि, टिड्डी दल का प्रकोप होता है, तो इसके नियंत्रण के लिए किसान दो प्रकार के साधन अपना सकता है.