पन्ना| कोरोना महामारी का प्रकोप देशभर में इस समय जारी है, ऐसे समय में लॉकडाउन की स्थिति होने पर दूर से आये नगर में फंसे हुए लोगों के सामने भोजन की समस्या प्रमुख है. साथ ही मजदूर जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे. लॉकडाउन होने से उनको दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है.
लॉकडाउन पर स्थानीय लोगों और पुलिस की पहल, गरीबों को बांटे जा रहे भोजन के पैकेट - एमपी में लॉकडाउन
पन्ना जिले के पवई नगर के समाजसेवी कान्हू राजा द्वारा जन सहयोग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि कोई भी भूखा पवई नगर में न रह सके.
इसको देखते हुए पन्ना जिले के पवई नगर के समाजसेवी कान्हू राजा द्वारा जन सहयोग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि कोई भी भूखा पवई नगर में न रह सके. ऐसा संकल्प समाज सेवियों एवं पुलिस प्रशासन ने लिया है. उनके इस पहल की पूरे इलाके में सराहना की जा रही है.
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो दूसरे शहरो में नौकरी-मजदूरी करने गए थे और अब वापस अपने गांव लौट रहे हैं. वाहन नहीं होने के कारण वे भूखे-प्यासे पैदल आ रहे हैं. ऐसे में अगर इन गरीबों को मदद मिल रही है, तो यह एक सराहनीय पहल है.