मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन पर स्थानीय लोगों और पुलिस की पहल, गरीबों को बांटे जा रहे भोजन के पैकेट - एमपी में लॉकडाउन

पन्ना जिले के पवई नगर के समाजसेवी कान्हू राजा द्वारा जन सहयोग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि कोई भी भूखा पवई नगर में न रह सके.

police initiative on lockdown
पुलिस की पहल

By

Published : Mar 28, 2020, 5:07 PM IST

पन्ना| कोरोना महामारी का प्रकोप देशभर में इस समय जारी है, ऐसे समय में लॉकडाउन की स्थिति होने पर दूर से आये नगर में फंसे हुए लोगों के सामने भोजन की समस्या प्रमुख है. साथ ही मजदूर जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे. लॉकडाउन होने से उनको दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है.

पुलिस की पहल

इसको देखते हुए पन्ना जिले के पवई नगर के समाजसेवी कान्हू राजा द्वारा जन सहयोग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि कोई भी भूखा पवई नगर में न रह सके. ऐसा संकल्प समाज सेवियों एवं पुलिस प्रशासन ने लिया है. उनके इस पहल की पूरे इलाके में सराहना की जा रही है.

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो दूसरे शहरो में नौकरी-मजदूरी करने गए थे और अब वापस अपने गांव लौट रहे हैं. वाहन नहीं होने के कारण वे भूखे-प्यासे पैदल आ रहे हैं. ऐसे में अगर इन गरीबों को मदद मिल रही है, तो यह एक सराहनीय पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details