पन्ना।जिले के पवई वन परिक्षेत्र में खूंखार तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. गुरूवार को देर रात पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत चांदी घाटी के पास राहगीरों को सड़क पर एक तेंदुआ दिखाई दिया. जिसका राहगीरों द्वारा वीडियो बनाया लिया गया. तेंदुए का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पन्ना: पवई मार्ग पर दिखा तेंदुआ, वीडियो हो रहा वायरल
पन्ना जिले के पवई वन परिक्षेत्र में गुरूवार देर रात तेंदुआ दिखाई दिया, जिसका राहगीरों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. जिसके बाद से वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है.
पवई मार्ग पर दिखा तेंदुआ
वीडियो की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी नबी अहमद खान ने वन कर्मियों को रात्रि में ही मौके पर भेजा. लेकिन जब तक तेंदुआ सड़क से जंगल की ओर विचरण करने निकल गया था. वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि दोपहर में वन कर्मियों ने उस स्थल का भ्रमण कर तेंदुए के पग मार्क और लोकेशन ली थी. वन टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है.