पन्ना। जिले की उत्तर वन मंडल अंतर्गत आने वाले विक्रमगंज रेंज में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक तेंदुए का शव मिला. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. मामले की जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
पन्ना जिले के विश्रामगंज रेंज में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग जांच में जुटा - पन्ना के उत्तर वन मंडल
पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत आने वाले विक्रमगंज रेंज में तेंदुए का शव मिला.जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई है.
तेंदुए का शव
इसके अलावा वन विभाग की टीम के द्वारा डॉग स्क्वायड बुलाकर सर्चिंग भी की जा रही है कि कहीं तेंदुए का शिकार तो नहीं किया गया है. इस पूरे मामले में उत्तर वन मंडल की डीएफओ का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. प्रथम दृष्टया तेंदुआ काफी वृद्ध था, जिसकी प्राकृतिक मौत होना समझ में आ रहा है.