मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्स की लापरवाही से नवजात के सिर से उठा मां का आंचल, परिजनों का आरोप - leniency of govt health center

स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गयी. समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

नर्स की लापरवाही ने लि प्रसूता की जान

By

Published : Sep 10, 2019, 7:34 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आये दिन सुर्खियों में रहती है. जिसका खामियाजा कई बार लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है, लेकिन स्वास्थ विभाग है कि व्यवस्थाएं सुधारने का नाम ही नहीं ले रहा. ताजा मामला अमानगंज उप स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां नर्स की लापरवाही के चलते मंगलवार को एक नावजात के सिर से मां का साया उठ गया.

नर्स की लापरवाही ने लि प्रसूता की जान


अमानगंज निवासी 22 वर्षीय महिला दीपा विश्वकर्मा को प्रसव पीड़ा के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिसका प्रसव केंद्र की नर्स ने कराया था. डिलीवरी के कुछ घंटे बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.


परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्स मीना ओमरे की लापरवाही के चलते दीपा की मौत हुई है, साथ ही उनसे 1100 रुपये भी लिए गए, इतना ही नहीं जिस शासकीय वाहन में महिला को पन्ना ले जाया गया था, उसके चालक ने भी उनसे 500 रुपये लिया था, परिजनों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.


वहीं, इस पूरे मामले में सीएमएचओ ने जांच कर संबंधित पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details