पन्ना।कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है, और बेवजह घरों से निकलने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताकि कोरोना जैसी भयानक बीमारी न फैल सकें.
लॉकडाउन और धारा 144 का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई
पन्ना में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के मदद से लोगों पर नजर रखी जा रही है.
पन्ना में पुलिस विभाग ने धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बिना किसी काम के घूमते पाए जानों वाले अलग-अलग थानों में कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही 6 मोटर साइकिल, 2 ऑटो जब्त किए साथ ही 19 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है.
पन्ना जिले में कई चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से कार्रवाई की गई. इसके साथ ही लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह अपने अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आगे भी ड्रोन की सहायता से कार्रवाई की जाएगी.