मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करती हैं मां कलेही, नवरात्रि पर लगा श्रद्धालुओं तांता

पन्ना के पवई नगर में पतने नदी के किनारे विराजमान मां कलेही देवी के दरबार में नवरात्रि प्रांरभ होते ही भक्तों का तांता लगाने लगा है. इस अवसर पर भक्तों के द्वारा तरह-तरह के धार्मिक अनुष्ठान भी कराये जाते हैं.

नवरात्रि प्रांरभ होते ही लगा मां कलेही देवी के दरबार में भक्तों का तांता

By

Published : Sep 29, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:28 PM IST

पन्ना। नवरात्रि प्रांरभ होते ही मां कलेही देवी के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहता है और जैसे-जैसे नवरात्रि के दिन व्यतीत होते जाएंगे भक्तों की भीड़ उमड़ती जाएगी.

भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करती हैं मां कलेही

कहते हैं कि जिले के पवई नगर में पतने नदी के किनारे विराजमान मां कलेही देवी भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं. शारदेय नवरात्रि में भक्तगण मन्नत मांगने माता के दरबार में पहुंचते हैं. यहां ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त नवरात्रि में माता कलेही के दर्शन करता है उसकी मनवांछित कामना पूर्ण हो जाती है.

नवरात्रि के प्रथम दिन से ही मां कलेही देवी के दरबार में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचने लगे हैं. भक्तों की संख्या पंचमी और अष्टमी के दिन और भी बढ़ जाएगी. पंचमी और अष्टमी के दिन महाआरती होती है जिसका विशेष महत्व होता है. इस अवसर पर भक्तों के द्वारा तरह-तरह के धार्मिक अनुष्ठान भी कराये जाते हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details